
बाघल टाइम्स
शिमला
30 मई : आरोग्य भारती शिमला द्वारा राष्ट्रीय सचिव डा राकेश पंडित की अगुआई में रविवार को कौरोना तथा इसी तरह की अन्य बीमारियो से बचाव हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया । जिसके चलते लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टिप्स दिए गए।
जानकारी देते आरोग्य भारती के सदस्य कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रझाणा गाँव सहित अन्य कोलोनी में घर घर जाकर करीब 125 परिवारो को पत्रक एवं ईम्युनिटी बढ़ाने में सहायक आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया।

इस अवसर पर शिमला जिला के अध्यक्ष डा नरेश कुमार शर्मा,अरोग्य भारती के सदस्य नरेंद्र सूद , सुरेश चंद गुप्ता तथा रझाना पंचायत में कॉलोनी की वार्ड सदस्य सीमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
