हिमाचल पर्यटन निगम ने बाघल होटल दाड़लाघाट में टेक अवे सर्विस की शुरू ।

image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट

 

28मई : कोरोना काल के चलते दुकानें बंद होने के बाद स्वादिष्ट व्यंजन नही मिल पा रहे है,वही हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम बाघल होटल दाड़लाघाट (धमोग) में टेक अवे सर्विस की सुविधा शुरू कर दी हैं

शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दाड़लाघाट क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर स्थित पर्यटन निगम बाघल होटल द्वारा लजीज व्यंजनों सहित शाकाहारी तथा मासाहारी डिश का मजा आप अपने घर पर ले सकते हैं।

दाड़लाघाट:-(राजेश गुप्ता)अगर आप खाने के शौकीन हैं,तो अब बेहिचक फोन उठाए ओर बाघल होटल दाड़लाघाट से शाकाहारी व मांसाहारी सहित फ़ास्ट फ़ूड खाने का आर्डर देने में कंजूसी ना करे।जहाँ ग्राहकों को कोरोना काल के चलते दुकानें बंद होने के बाद स्वादिष्ट व्यंजन नही मिल पा रहे है,वही हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम बाघल होटल दाड़लाघाट (धमोग) में टेक अवे सर्विस की सुविधा शुरू कर दी है।आपको अब दाड़लाघाट क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर स्थित पर्यटन निगम बाघल होटल द्वारा लजीज व्यंजनों का मजा आप अपने घर पर ले सकते हैं।हिमाचल पर्यटन निगम ने बाघल होटल दाड़लाघाट में टेक अवे सर्विस शुरू की है।प्रशासन के दिशा निर्देशों पर जिस तरह से अन्य फूड कंपनियां खाना न बना पाने वालों के लिए बना बनाया खाना भेज रही हैं।उसी तरह से पर्यटन विभाग ने अपने बाघल होटल दाड़लाघाट (धमोग) में बनाया शाकाहारी व मांसाहारी व फ़ास्ट फ़ूड खाना ले जाने की सुविधा शुरू कर दी है।जिससे खाना ना बना पाने वालों को सुविधा मिल सके।होटल इंचार्ज पवन ठाकुर ने बताया कि ग्राहक अपनी रूचि अनुसार मांसाहारी व शाकाहारी भोजन सहित फ़ास्ट फ़ूड जैसे व्यजंन बाघल होटल दाड़लाघाट से प्राप्त कर सकते है।उन्होंने बताया कि निगम के दिशा-निर्देशों और कोरोना काल के नियमों के तहत ही ग्राहकों को बना बनाया खाना देने की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने बताया कि ग्राहक 9418030758,9816030758,9418348116 व 01796248116 इन नम्बरों के माध्यम से व्यजंनों को आर्डर देकर टेक अवे सर्विस की सुविधा के जरिए प्राप्त कर सकते है। है।प्रशासन के दिशा निर्देशों पर जिस तरह से अन्य फूड कंपनियां खाना न बना पाने वालों के लिए बना बनाया खाना भेज रही हैं।उसी तरह से पर्यटन विभाग ने अपने बाघल होटल दाड़लाघाट (धमोग) में बनाया शाकाहारी व मांसाहारी व फ़ास्ट फ़ूड खाना ले जाने की सुविधा शुरू कर दी है।
जिससे खाना ना बना पाने वालों को सुविधा मिल सके। होटल इंचार्ज पवन ठाकुर ने बताया कि ग्राहक अपनी रूचि अनुसार मांसाहारी व शाकाहारी भोजन सहित फ़ास्ट फ़ूड जैसे व्यजंन बाघल होटल दाड़लाघाट से प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि निगम के दिशा-निर्देशों और कोरोना काल के नियमों के तहत ही ग्राहकों को बना बनाया खाना देने की व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने बताया कि ग्राहक 9418030758,9816030758,9418348116 व 01796248116 इन नम्बरों के माध्यम से व्यजंनों को आर्डर देकर टेक अवे सर्विस की सुविधा के जरिए प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!