
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
(27मई) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत लड़ाई झगड़े व मारपीट को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी शिकायत में दौलतराम पुत्र गरजा राम गांव थाच भराड़ीघाट ने कहा है कि इसके दो लड़के जिनके नाम दिनेश कुमार व हरीश कुमार है।इसके पास एक ट्रक,एक जीप व एक कार है।
ऋइसके दोनो लड़के व इसकी घरवाली इसके साथ अकसर लड़ाई झगड़ा करते रहते है व इसके छोटे लड़के ने तीनो गाडियां जबरन अपने कब्जा मे ले रखी है।
,इसने इसी बावत एक प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत को दिया था,जिस पर ग्राम पंचायत प्रधान ने वार्ड सदस्यो की मौजुदगी मे एक समझौता किया था,जिस इसने माना था लेकिन 25 मई को सुबह में कमरे मे था तो इसका बेटा हरीश,दिनेश,इसकी पत्नी रामकली व भाभी विधा देवी इसके साथ बहसबाजी करने लगी मे कमरे से बहार गया तो उन्होने इसका रास्ता रौका और उपरोक्त सभी ने मिलकर इसे डण्डो,लात गूसो से पीटा और इसके दोनो लड़को ने इसकी पिठ व टांगो मे मारी।इन सभी लोगो कि मारपीट से इसके पूरे शरीर मे चोटे आई है और आंखो मे चोटी पहुची है।
पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 341,323,506,34 के तहत मामला दर्ज हुआ है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।
