
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

( 25 मई) बी डी सी उपाध्यक्ष मनोहर लाल सोनू की अगुवाई में नलाग,क्यारड, भराड़ीघाट,दसेरन व धुन्दन पंचायत में सेनिटाइज किया गया। जानकारी देते हुए सोनू ने बताया कि इस दौरान एनएच क्षेत्र की हर दुकान , अस्तपाल, पोस्टऑफिस ,सरकारी डिपू ,पेट्रोल पंप सहित लोगों के आने जाने वाले ऐसे स्थानों को सेनीटाइज किया गया।
उन्होंने बताया कि यह सेनिटाइज अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरभद्र सिंह द्वारा भेजी गई सामग्री से करवाया गया।उन्होंने कहा की सेनिटाइज के दौरान लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया गया।इस मौके पर कुनिहार बीडीसी के उपाध्यक्ष मनोहर लाल सोनू,बाबू राम,ओंकार,जयचंद,पृथ्वी सिंह मौजूद रहे।
