बी एम ओ ने कुनिहार वेक्सिनेशन सेंटर में वेक्सिनेशन के प्रति लोगो के लगाव को सराहा।स्थानीय पंचायत के लोगो से आरटीपीसीआर व रैपिड टैस्ट को भी गति देने की मांग।

बाघल टाइम्स 

कुनिहार

(24 मई) प्रदेश में कोविड 19 की इस लड़ाई में फ्रंट लाइन पर लड़ रहे चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ व आशा वर्करज को आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए बीएमओ राधा शर्मा ने राजा वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया।इस दौरान बीएमओ अर्की राधा शर्मा ने कुनिहार में कोविड 19 के दौरान वेक्सिनेशन टीकाकरण के लिए लोगो के उत्साह को सराहा।उन्होंने कहा कि कुनिहार में युवा वर्ग में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग मेंअपना पंजीकरण करवाकर कोविड से बचाव के लिये वेक्सीन लगवा रहे है,तो वन्ही 45 से अधिक आयु के लोग भी टीकाकरण को अपना दायित्व समझ कर वेक्सिनेशन सेंटर पहुंच रहे है।
उन्होंने यंहा बातचीत में कहा कि जिस तरह वेक्सिनेशन में लोग बढ़चढ़ कर टीकाकरण करवा रहे है,उसी तरह स्थानीय पंचायतो व ग्रामीण क्षेत्रो के लोग आरटीपीसीआर व रैपिड टैस्ट के लिए भी आगे आये व इस मुहिम को भी गति प्रदान करे।आज सिर्फ वही लोग टैस्ट करवा रहे जंहा पर कोई पोस्टिव आया है।उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग आरटीपीसीआर टैस्ट को बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रो मे जीवन धारा गाड़ी को भेज रही है।
कुनिहार क्षेत्र के साथ लगती पंचायतो में जंहा ज्यादा संख्या में लोग पोस्टिव आए है,वंहा पर खासकर आरटीपीसीआर के टैस्ट के लिए लोगो को आगे आना चाहिये, ताकि इस संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके।इस अवसर पर राजेन्द्र ठाकुर प्रदेश कांग्रेस सचिव,रूप सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अर्की,राकेश ठाकुर प्रधान कुनिहार पंचायत सहित कुनिहार हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!