
बाघल टाइम्स
अर्की
(23मई) व्यापार मंडल अर्की की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में सरकार द्वारा कोविड महामारी को लेकर किए जा रहे प्रयासो की सराहना की है । व्यापार मंडल अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि विगत दिन अर्की व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई थी जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड महामारी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई । बैठक में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से कोविड को काफी हद तक रोकने की दिशा में सार्थक परिणाम सामने आए है । उन्होंने कहा कि वर्चुअल बैठक में लॉक डाउन की परिस्थिति पर भी विचार किया गया व कहा गया कि यदि प्रदेश सरकार लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्रक्रिया को आगामी 26 मई 2021 के बाद भी बढ़ाना चाहती है तो अर्की व्यापार मंडल पूर्ण रूप से सरकार के साथ खड़ा है। वर्चुअल बैठक में कई समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। जिनमें सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सप्ताह में कम से कम 3 दिन खोलने के आदेश जारी किए जाएं । व्यापारिक प्रतिष्ठान एचपी शॉप एंड कमर्शियल एक्ट की समय सारिणी के अनुसार खोले जाएं। लॉक डाउन में व्यापारियों की आर्थिक तंगी के कारण इस दौरान का बैंक ब्याज और बिजली के बिल माफ किए जाएं। साथ ही बैंक ऋण की किश्तों की वापसी 6 माह का अतिरिक्त समय दिया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की सरकारी और निजी परिवहन का कुछ हिस्सा चलाया जाए। अनुज गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को भेजे पत्र की एक एक प्रतिलिपि जिलाधीश सोलन व अध्यक्ष प्रदेश व्यापार मंडल को भी प्रेषित की गई है ।
