कोविड-19 के इस संकटकाल में सभी को समन्वित होकर कार्य करने की आवश्यकता : शुक्ला

बाघल टाइम्स

अर्की

 (20मई)उपमण्डल स्तरीय कार्यदल की बैठक आयोजित  जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बच्चों की स्थिति के अवलोकन के गठित उपमण्डल स्तरीय कार्यदल की बैठक आज यहां उपमण्डलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बाल आश्रम अर्की में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं व्यवस्थाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

विकास शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 के इस संकटकाल में सभी को समन्वित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बाल आश्रम अर्की में बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबन्धों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि बाल आश्रम में कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत व्यवस्थाएं बनाई रखी जाएं।

उन्होंने कहा कि बच्चों में संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सभी को जागरूक बनाया जाए।
बैठक में अवगत करवाया गया कि बाल आश्रम अर्की में कार्यरत सभी कर्मियों का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा चुका है। आश्रम में मास्क, सेनिटाइजर, आॅक्सीमीटर, पीपीई किट इत्यादि सामग्री उपलब्ध है। आश्रम में एक आईसोलेशन कक्ष स्थापित किया गया है। यह कक्ष उन बच्चों के लिए तैयार किया गया है जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हुई है।

उपमण्डलाधिकारी ने आश्रम के प्रभारी को निर्देश दिए कि आश्रम में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा कि आश्रम में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति न दी जाए ताकि बच्चों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महामारी से बचाव के लिए आश्रम को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं सामग्री प्रदान की जाएं। चिकित्सा अधिकारी एवं आश्रम में बच्चों तथा अन्य स्टाफ के स्वास्थ्य स्थिति की निरंतर समीक्षा करते रहें।

इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी पदम देव शर्मा, सीडीपीओ विनोद गौतम, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शशि कोल ठाकुर, बाल आश्रम अर्की के अधीक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!