
बाघल टाइम्स
अर्की /दाड़लाघाट

(19 मई) दैनिक समाचार मीडिया ग्रुप दाड़लाघाट संवाददाता केशव वशिष्ठ के 48 वर्षीय छोटे भाई सुरेश वशिष्ठ के आकस्मिक निधन पर बाघल प्रेस क्लब अर्की के पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।उनका आज सुबह अपने सोलन स्थित आवास में ह्रदय गति रुक जाने से देहांत हो गया।
बाघल प्रेस क्लब अर्की ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा दुख की इस घड़ी में बाघल प्रेस क्लब अर्की के सभी सदस्य इस शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
बाघल प्रेस क्लब अर्की के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,महासचिव अजय गुप्ता,कृष्ण रघुवंशी,राजेश गुप्ता ,नीरज गुप्ता ,योगेश चौहान ,राकेश कुमार ,योगेश शर्मा ,केशव वशिष्ठ ,राजेंद्र शर्मा ,कमल ,शहनाज भाटिया ,आशीष गुप्ता ,मनोज शर्मा ,राकेश अत्री ,विनोद शर्मा ,हरीश शर्मा ,चेतन ठाकुर ,रवि चन्द्र प्रताप इत्यादि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा पत्रकार समाज शोक संतप्त परिवार के साथ है।
इस दौरान पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
