
17 May 2021
बाघल टाइम्स
अर्की

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) तथा छात्रा विद्यालय अर्की में जमा एक कक्षा हेतु प्रवेश पंजीकरण शुरू हो गया है । छात्र पाठशाला की प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार
दसवीं कक्षा के बच्चों को अगली क्लास के लिए प्रमोट किए जाने के बाद जमा एक की कक्षा के लिए ऑनलाइन सोमवार से प्रवेश पंजीकरण शुरू कर दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी विज्ञान,कला व वाणिज्य संकाय में से किसी एक को चुनकर ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण कर सकते है । उन्होंने कहा कि जल्द ही जमा एक कक्षा का विषयवार वाट्सएप्प ग्रुप बनाकर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी ।

प्रधानाचार्य ने कहा कि सोमवार को 15 बच्चों ने विभिन्न संकायों में ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण करवाया है । उन्होंने कहा कि अगर कोई भी विद्यार्थी या उनके अभिभावक सम्बंधित जानकारी चाहते हों तो वह फोन नंबर 9418026994 व 9418112485 पर सम्पर्क के अलावा लिंक👇👇
G (B) SSS Arki, Distt. Solan HP
पर पंजीकरण किया जा सकता है इसी तरह रावमापा (छात्रा) अर्की में भी जमा एक की कक्षा को लेकर प्रवेश पंजीकरण शुरू कर दिया गया है । लिंक👇👇
Online Admission Form for 10+1 class in r/o GSSS (Girls) Arki, Distt. Solan
स्कूल की प्रधानाचार्या मीना गुप्ता ने कहा कि सोमवार तक 20 बच्चों ने जमा एक की कक्षा के लिए अपना दाखिला भरा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य सभी कक्षाओं में पहले ही एडमिशन हो चुकी है। जिनकी क्लासें ऑनलाइन शुरू कर दी गई है ।तथा लिंक पर पंजीकरण किया जा सकता है