
16 May 2021
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट
शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग के बच्चों द्वारा परिवार दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रबंधक कमेटी के चेयरपर्सन मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों द्वारा अपनी परिवार के प्रति अपना प्रेम व उनके प्रति सम्मान के लिए पोस्टर मेकिंग बनाकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी श्रेणी के बच्चों ने भाग लिया।

शर्मा ने बताया कि 15 मई को इंटरनेशनल फैमिली डे (अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस) पूरे विश्व में मनाया जाता है।हर साल मई के महीने में मनाए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को संयुक्त परिवार के महत्व और परिवार की जरुरत के प्रति युवाओं में जागरुकता फैलाने के लिए पुरे विश्व में बड़े धुमधाम से मनाया जाता है।
इस उपलक्ष्य में शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग के विद्यार्थियों ने भी इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। शर्मा ने विद्यालय के बच्चों सहित उनके अभिभावकों से अपील की है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी सरकार द्वारा जारी किए गए नियमो के तहत मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करें।