
14 May 2021
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

पुलिस थाना दाड़लाघाट अन्तर्गत एक दुकानदार के खिलाफ कोरोना कर्फफ्यू उलंघन करने पर एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है
जानकारी के अनुसार आज दोपहर पुलिस टीम शराब के ठेके चैक करने व रूटीन गश्त करने के लिये दिन के समय करीब 2:45 बजे भराडीघाट पहुंची तो शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक खोखा खुला हुआ पाया गया।
जिसमें चिप्पस, कुरकुरे, नमकीन, बिस्किट व फल सब्जियां आदि सामान था ।जिस पर खोखा मालिक के खिलाफ
कोरोना कर्फयू के दौरान राज्य सरकार व जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो की अवहेलना करने पर मामला दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि डी एस पी प्रताप सिंह ने की है।
