
14 May 2021
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट
युवक मण्डल कराड़ाघाट के प्रधान विनय कुमार की अध्यक्षता में कराडाघाट सहित अन्य जगहो को सेनेटाइज किया ।इस अवसर पर पंचायत वार्ड सदस्य नीम चंद विशेष तौर पर उपस्थित रहे । जानकारी देते हुए युवक मंडल अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को सदस्यों द्वारा पूरे गांव को सेनीटाइज किया गया । उन्होने बताया कि मंडल के सदस्यों ने कराडाघाट चौक सहित मंदिर ,रास्तों व घर घर जाकर सेनीटाइज किया साथ ही लोगों को करोना के बारे में जागरूक भी किया ।
। इस मौके पर युवक मण्डल के सचिव अनिल शर्मा , मोहित शर्मा, विशाल शर्मा ,तनुज शर्मा व संदीप शर्मा सहित युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया ।
