66 बीघा निजी और सरकारी भूमि में अवैध पोस्त की खेती का मामला दर्ज 15 लाख पौधे भी बरामद

13 May 2021

बाघल टाइम्स 

मंडी

मंडी जिला पुलिस ने नशा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला के चौहारघाटी में 66 बीघा से अधिक मलकियत और सरकारी भूमि में अवैध रूप से उगाए 15 लाख के करीब पोस्त के पौधे बरामद किए गए हैं।

पधर पुलिस को चौहारघाटी की तरस्वाण पंचायत में बड़े पैमाने पर हुई अवैध खेती की भनक लगते ही घाटी पहुंचे । इस बीच लगभग 17 घंटे तक चले इस सर्च अभियान में 66 बीघा से अधिक निजी और सरकारी रकबे में 15 लाख पोस्त के पौधे बरामद किए।
पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम और पंचायत प्रधान के साथ इस ऑपरेशन में राजस्व अभिलेख खंगालने बाद चार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एस डी पी ओ पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि बरामद की गई पोस्त की खेती को नष्ट करने के लिए चार टीमें यहां भेजी गई हैं।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि चौहारघाटी में पोस्त की अवैध खेती का अब तक का यह सबसे बड़ा मामला है। नशे के खात्मे को लेकर जिला पुलिस का यह अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!