उद्योगों से जुड़े हुए कर्मचारियों व परिवहन सभाओं में कार्यरत कर्मचारियोंं को करोना वारियर घोषित करे सरकार : सुरेन्द्र

12 May 2021

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट

कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जिला कांग्रेस सेवादल सोलन की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।इस दौरान सोलन जिला में चल रही गतिविधियों के लिए चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता सेवादल सोलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा ने की।

उन्होंने बताया कि बैठक में सभी ब्लाकों से सुझाव व उपायों पर विचार विमर्श किया गया।उन्होंने बताया कि बैठक में सरकार से मांग की गई कि सीमेंट उद्योग व फार्मा उद्योग लगातार कार्य कर रहे हैं। इन उद्योगों से जुड़े हुए कर्मचारियों व परिवहन सभाओं में कार्यरत कर्मचारियों ट्रक ड्राइवरों व क्लीनरों को करोना वारियर घोषित किया जाए व 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिनेशन करवाया जाए,क्योंकि आज इस महामारी में सबसे ज्यादा जोखिम भी इन्ही लोगों को लेना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में स्थापित उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों,ट्रक चालकों,क्लीनरों व सहकारी सभा (परिवहन) में कार्यरत कर्मचारियों को कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए तुरंत प्रभाव से वैक्सिनेशन करवाया जाए।इस अवसर पर वर्चुअल बैठक में जयप्रकाश ठाकुर,सुमित शर्मा,घनश्याम कंवर,नरदेव,हरबंस,मनशा राम,विद्यासागर,रमेश ठाकुर,मनमोहन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!