
8 May 2021
बाघल टाइम्स
अर्की

अर्की उपमण्डल में कोरोना संक्रमण के लगातार चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं।
विगत दिन उपमंडल अर्की में कोरोना के 146 मामले सामने आए हैं । इन नए मामलों में उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत दसेरन के गांव भराड़ीघाट व आली गाँव में सबसे ज्यादा 44 कोरोना पॉजिटिव व ग्राम पंचायत सूरजपुर के गांव पिपलुघाट में 16 मामले सामने आए है। इसके अलावा हनुमान बडोग, मांगू तथा बाजण में भी कोरोना के मामले है। कोरोना की बढ़ोतरी को देखते हुए एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने आस पास व साथ लगते इलाकों के लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान को रखते हुए व कोविड महामारी को फैलने से रोकने हेतु पंचायत दसेरन के गांव भराड़ीघाट व आली तथा पंचायत सूरजपुर के गांव पिपलुघाट को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। साथ ही अन्य सभी जगहों पर आशा वर्कर पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा वार्ड मेम्मबर को सूचना देने के लिए कहा है।
इसके अलावा उन्होंने उपायुक्त सोलन को सूचनार्थ व एसपी सोलन को आगामी जरूरी सुरक्षा उपायों के लिए पत्र लिखा है।
एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने कहा कि उपमंडल के सभी लोग कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन करें।कोई भी बिना कार्य के घर से बाहर ना निकले।
