
8 May 2021
बाघल टाइम्स
अर्की

ब्रह्मपुखर जयनगर सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा खोल दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम तेज बारिश के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे खोल दिया गया है ।
बता दें ग्राम पंचायत मटेरनी के चलामा में शुक्रवार देर शाम तेज बारिश होने से काफी नुकसान हो गया था ।
वंही तेज बारिश के चलते मटेरनी पंचायत के चलामा गांव के साथ लगती पहाड़ी से काफी पानी व मलबा आने के कारण काफी नुकसान हो गया था।
वंही जयनगर मुख्य मार्ग भी बाधित हो गया था जिसे आज खोल दिया गया है।
