
7 May 2021
बाघल टाइम्स

अर्की /दाड़लाघाट/ कुनिहार
हिमाचल सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के दौरान अर्की दाड़लाघाट कुनिहार में सन्नाटा दिखाई दिया । सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार जरूरी सामान की दुकाने हीं खोली गई व दुकानदार भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करते दिखाई दिए। बाजारो में फल सब्जी,मेडिकल स्टोर,दूध,दही,मिठाइयां व अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुली दिखाई दी। कोरोना कर्फ्यू होने की वजह खासे ग्राहक या भीड़ इक्ट्ठी नही दिखाई दी । इसके अलावा वाहनों की आवाजाही भी कम ही देखने को मिली।
वहीं निगम की बसें व निजी वाहन कर्फ्यू के दौरान चलते रहे।आधा अधूरा बाजार खुला होने के चलते कम ही लोग घरों से बाहर निकले जिसके चलते बाजार सुनसान रहा।स्थानीय दुकानदारों में पंकज,राजेंद्र,संजू,देवराज,चमन,रमन,रोहित,प्रवेश,कमल,मुकेश,अजय,सोनू,सुरेंद्र,संजय सहित कई लोगों ने सरकार के इस निर्णय को अव्यवहारिक बताया व कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के साथ संपूर्ण लाकडाउन लगाने की बात कही।
