
7 May 2021
बाघल टाइम्स

अर्की
अगर मन में कुछ कर दिखाने जज्बा हो तो किसी भी काम को बखुबी से किया जा सकता है । ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली 23 वर्षीय आयुषी ब्यास ने । आयुषी ने जूनियर रिसर्च फ़ॉलोशिप (जेआरएफ) का टेस्ट 75.43 प्रतिशत अंकों से उतीर्ण किया है ।
अर्की निवासी कुलदीप ब्यास व नीलम ब्यास की बेटी आयुषी की इस उपलब्धि को लेकर जहाँ इनके परिवार में खुशी की लहर है वहीं इन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
आयुषी के चाचा चाणक्य व्यास ने बताया कि आयुषी बचपन से ही पढ़ाई में होनहार है । इनकी दसवीं व जमा दो की शिक्षा डीएवी दाड़लाघाट व पोस्ट ग्रेजुएशन चंडीगढ़ से हुई है । इनके पिता कुलदीप व्यास दाड़लाघाट के अम्बुजा अस्पताल में कर्मचारी है, वहीं इनकी माता नीलम गृहणी है। आयुषी ने बताया कि वह पी एच डी करने के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहती है।

Mehnat ke baad hi safalta milti hai, Safalta ke baad hi khushiyan milti hain, Mehnat to karta hai har koi, Par jo kathin mehnat kare, asli khushiyan use hi milti hain.
Congratulations
God bless you dear 🙌 🙏
Jai guru dev 🙌🙌🙌
& Congratulations my dear Bhiya & bhabi ji