
6 May 2021
बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट
जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) में वीरवार को दाड़लाघाट स्थित यूनियन कार्यालय में निदेशक गुरमुख सिंह की अध्यक्षता में प्रधान,वरिष्ठ उपप्रधान व कोषाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से जयदेव कौंडल को प्रधान चुना गया।वहीं वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष राम कृष्ण बसंल को चुना गया।
पिछले 13 वर्षों से काबिज भाजपा समर्थित जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान पद पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने कब्जा करने में विजय हासिल की है।ज्ञात रहे कि जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) में पिछले 13 वर्षों से भाजपा का कब्जा था,वीरवार को सम्पन्न हुई चुनाव प्रक्रिया में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने इस पद पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल की है।जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) में वीरवार को दाड़लाघाट स्थित यूनियन कार्यालय में निदेशक गुरमुख सिंह की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुए।

गौर रहे कि जिला सोलन ट्रांसपोर्ट ट्रक आपरेटर सोसाइटी दाड़लाघाट के जिला में कुल 21 वार्ड हैं।कुछ दिनों पहले यूनियन की चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हुई।जिसमें यूनियन के 14 वार्डों पर सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हुआ,जबकि 7 वार्डों पर आम सहमति नहीं बन पाई थी,लिहाजा 23 अप्रैल को यूनियन के 7 वार्डों में सदस्यों के चयन के लिए चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई।चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वीरवार को यूनियन के मलाईदार पदों को झटकने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति को विराम लग गया।जिसमें यह दिलचस्प रहा कि तीनों पदों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार यूनियन के बड़े पदों पर विराजमान होने में सफल हुए।