
5 May 2021
बाघल टाइम्स

अर्की
ग्राम पंचायत बखालग के गांव बावां व डोडी में कोरोना संक्रमित के चलते स्थानीय पंचायत के उप प्रधान पूर्णचंद, वार्ड सदस्य पदम देव व सीमा की अगुवाई में गांवों को सैनेटाइज़ क किया गया ।
जानकारी देते हुए उप प्रधान पूर्ण चन्द ने कहा कि यदि पंचायत में कोई व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटीव आता है तो इसकी सूचना पंचायत व प्रशासन को दे । इसके साथ ही कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन करे ।
उप प्रधान ने सभी लोगों से निवेदन किया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति वैक्सीन का प्रयोग करें। मास्क का सही प्रयोग करें बेवजह भीड़ में ना जाएं भीड़ में दूरी बना कर रहे। इसके अलावा आस पास साफ सफाई रखें अपने हाथों को बार-बार धोते रहें। उन्होने लोगों से आह्वान किया कि सभी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें।
