जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर वर्ग को समय पर ग्रेडेशन , पदोन्नति लाभ सरकार करे जारी । ऑपरेटर वर्ग विभाग का सबसे बड़ा कैडर , पिछले 25 वर्षो से कई लाभों से वंचित ।

5 May 2021

बाघल टाइम्स 

अर्की

आईटीआई ट्रेंड पंप ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान शेर सिंह राणा,महासचिव हरचरण सिंह व मीडिया प्रभारी हितेन्दर हिमराल द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति बयान के माध्यम से जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर वर्ग को समय पर ग्रेडेशन और पदोन्नति लाभ जारी न होने पर कड़ी आपति जताई है I उन्होंने कहा कि आज के कोविड -19 संक्रमण के संवेदनशील समय में जहाँ ऑफिस में स्टाफ 50 % ही कार्यरत कर दिया है तो वही फील्ड में पूरा स्टाफ बिना किसी शिकायत के अपनी जान की परवाह किये बिना सेवा पर कार्यरत है I जल शक्ति विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष गर्मियों के मौसम आने पर फील्ड स्टाफ के अवकाश सबसे पहले रद्द कर दिए जाते है ,फिर भी किसी भी प्रकार की आपदा व अन्य समय में फील्ड स्टाफ हर वर्ष विभाग में एशिन्शिय्ल सेवा के दौरान दिन और रात अपने कार्य पर विभाग में सेवारत रहता है I
सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जल को जन जन तक पहुंचाने में फील्ड स्टाफ एक आधार नींव का कार्य करता है,फिर भी जल शक्ति विभाग में वृत्त अधिकारी वर्ग के द्वारा वितीय लाभों को जारी करने में की जा रही देरी और आनाकानी के कारण पंप ऑपरेटर वर्ग उपेक्षा और अनदेखी का शिकार है और वितीय लाभों को जारी नही किया जा रहा है I जल शक्ति विभाग में वृत्त- सोलन , बिलासपुर ,नाहन और शिमला -09 में पंप ऑपरेटर वर्ग को लगभग पिछले तीन वर्ष से ग्रेडेशन वितीय लाभ जारी नही किये गये है तो वही 15 से 25 साल की नियमित सेवा होने के बावजूद भी टेम्परेरी से कन्फर्म नही किया गया है I सोलन वृत्त के अंतर्गत तो वर्ष 2017 में नये गठन के पश्चात् शामिल दैनिक्भोगी और अनुबंध आधार पर भर्ती पंप ऑपरेटर वर्ग की वरिष्ठता सूची सरकार द्वारा तय वरिष्ठता नियमो के आधार पर तीन वर्ष बीत जाने पर भी नही बन पाई है I
सभी वृतो में समय पर वितीय लाभ जारी न होने के कारण पंप ऑपरेटर बिना किसी पदोन्नति और ग्रेडेशन लाभ के सेवानिवृत हो रहे है तो वही सेवा पर कार्यरत पंप ऑपरेटर वर्ग को वितीय नुक्सान उठाना पड़ रहा है I पदोन्नति , कन्फर्मेशन और वितीय लाभ जारी करने हेतु समय –समय पर एसोसिएशन द्वारा वृत्त अधीक्षण अभियंता को भी ज्ञापन दिए है और उनके द्वारा आश्वासन देकर वृत्त के अंतर्गत कार्यरत स्टाफ को इस सन्दर्भ में आदेश दे दिए जाते है I परन्तु तीन वर्ष से अधिक समय बीत जाने के उपरान्त भी यह लाभ वृत्त जारी नही कर पाया है I
विभाग मे अन्य श्रेणियों की बात करें तो प्रत्येक वर्ष क्लास -4 कर्मचारियों को भी समय पर वितीय और पदोन्नति लाभ जारी कर दिए जाते है इसके आलावा कार्यलय स्टाफ के सभी पदोन्नति और वितीय लाभ उच्च कार्यलय द्वारा बिना किसी देरी के समय पर जारी किये जा रहे है I विभाग में केवल वृत्त के अंतर्गत शामिल अहम् क्लास – III तकनीशियन वर्ग फील्ड स्टाफ व् पंप ऑपरेटर वर्ग को ही विभाग द्वारा 25 से 30 साल की सेवा में जारी होने वाले लाभों से वंचित रखा जा रहा है I
पंप ऑपरेटर वर्ग विभाग का सबसे बड़ा कैडर है और कार्य में अहम् भूमिका निभा रहा है I फिर भी वृत्त के अंतर्गत पंप ऑपरेटर वर्ग को वितीय लाभ जारी करने में दरकिनार किया जा रहा है I एसोसिएशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री मंत्री जी और जल शक्ति विभाग मंत्री महोदय जी से गुजारिस व् मांग की है की जल शक्ति विभाग में वृत्त –बिलासपुर ,सोलन ,नाहन और शिमला -09 में वृत्त स्तर पर पंप ऑपरेटर वर्ग और फील्ड स्टाफ के साथ हो रहे इस भेदभाव और अनदेखी की तरफ ध्यान दे और वृत्त के अंतर्गत सरकार द्वारा तकनीशियन वर्ग को एक मात्र लाभ जो पूरी सेवाकाल में जारी होते है को जारी करे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!