
27 April 2021
बाघल टाइम्स
(दाड़लाघाट)

उपमंडल अर्की के गांव ग्याणा के रहने वाले श्याम सिंग ठाकुर को पानी का कनेक्शन स्वीकृत होने के बाद भी उन्हें पानी नसीब नहीं हो रहा है दरअसल सरकार की और से उन्हें पानी कनेक्शन देने के आदेश हुए है लेकिन कनेक्शन स्वीकृत होने के बाद भी अधिकारी उन्हें कनेक्शन नही दिलवा पा रहे है।
बता दें 85 वर्षीय श्याम सिंह ठाकुर भूत पूर्व सैनिक है। तथा करीब 22 वर्षों तक उन्होने देश के लिए अपनी सेवाएं दी हैं। उनका कहना है कि उन्हें पीने के पानी के कनेक्शन के लिए अपने ही गांव के लोगों से जंग लड़नी पड़ रही है। जो उनके लिए अत्यंत दुःखदायी क्षण हैं।
उन्होंने बताया कि गांव के लिए बिछाई गई ग्रेविटी पानी की लाईन और भंडारण टैंक उनकी मलकीयत में बने है लेकिन यंहा से उन्हें पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते वह विभाग के कई चक्कर काट चुके हैं।

कया कहते हैं अधिकारी ?
जल शक्ति विभाग उपमंडल दाड़लाघाट के सहायक अभियंता नंद लाल शर्मा ने बताया कि श्याम सिंह ठाकुर का नया कनेक्शन स्वीकृत है।
लेकिन गांव के लोग उन्हें कनेक्शन देने पर आपत्ति जता रहे है। उन्होने बताया कि मौके पर पुलिस के साथ गए थे लेकिन पुलिस ने विरोध करने वालों को नही रोका।अगर पुलिस की सहायता मिले तो जल्द ही कनेक्शन दे देंगे।
क्या कहते हैं पुलिस थाना प्रभारी
थाना प्रभारी दाड़लाघाट जीत सिंह का कहना है कि पुलिस जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर गए थे। कनेक्शन जल शक्ति विभाग के लोगों ने ही देना था,मोके पर मामला बिगड़ता देख सभी कर्मचारी मौके से भाग गए उनके जाने के बाद पुलिस ने लोगों के बयान कलमबंद किए मामले की रिपोर्ट बना कर एसडीएम अर्की को भेज दी जाएगी