
26 April 2021
बाघल टाइम्स

(शिमला)
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां से वर्चुअल माध्यम से मंडी जिले के सुंदरनगर में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने शिमला से सुंदरनगर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अस्पताल को वर्तमान राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष और तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने वर्ष 2017 में राज्य के लिए स्वीकृत किया था और पिछले तीन वर्षो के दौरान इस परियोजना के कार्य में तेजी लाने के उपरान्त आज जनता को समर्पित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार इस अस्पताल को वर्चुअल माध्यम से लोगों को समर्पित करने के लिए मजबूर हुई। इस अस्पताल का उपयोग समर्पित कोविड-19 अस्पताल के रूप में किया जाएगा और यह जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि नेरचैक मेडिकल कालेज को कोविड-19 अस्पताल के रूप में समर्पित किया गया है और अतिरिक्त 100 बिस्तरों की क्षमता वाले प्री-फैब्रिकेटिड अस्पताल का कार्य भी कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा।सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के लिए 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 50 बिस्तरों की क्षमता वाला यह अस्पताल लगभग तीन वर्षों के रिकार्ड समय में पूरा हुआ है। अस्पताल के समीप 10 करोड़ रुपये की लागत से कर्मचारी आवास भी निर्मित किए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सुंदरनगर में एक टेलीमेडिसिन केन्द्र खोलने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी शिमला से और सुंदरनगर से प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर और उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर इस कार्यक्रम में शामिल