
24 April 2021
बाघल टाइम्स
(अर्की)
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार विजय गुप्ता पुत्र स्व गोपाल गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 5 नंप अर्की नजदीक शिव मंदिर ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने नेट बैंकिंग से 10 रुपये का रिचार्ज करने के चलते उसके खाते से पैसे उड़ा लिए जैसे ही नेट बैंकिंग से रिचार्ज किया तो व्यक्ति के खाते से शातिरों ने लाखों रुपये उड़ा दिए। पीड़ित को सिम कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर उसे तुरंत रिचार्ज करने के लिए कहा। जैसे ही व्यक्ति ने ऑनलाइन रिचार्ज किया तो खाते से 7 लाख 63 हजार 162 रुपये उड़ा दिए।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
