
24 April 2021
बाघल टाइम्स

(दाड़लाघाट)
उप स्वास्थ्य केंद्र सेरा में रिक्त पद को भरने को लेकर सरकार का धन्यवाद किया है। जानकारी देते हुए कोटलू पंचायत की प्रधान। नर्वदा शर्मा ने बताया कि पिछले लगभग दो वर्षों से हेल्थ वर्कर का पद खाली बना हुआ था,जिसकी वजह से आसपास के चार पांच गांव में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित लोगो को बहुत सी दिक्कतें आ रही थी।ग्रामीण पिछले लंबे समय से अलग-अलग जगह जाकर पद भरने की गुहार लगा रहे थे।
नर्वदा शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की पहली ही मीटिंग के सर्वप्रथम स्वास्थ्य सहकर्मी के पद भरने के लिए प्रस्ताव पास किया तथा इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्रालय में जाकर मिली।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पद को तुरंत भरने के लिए आदेश जारी किए।
जिसके पश्चात को सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी
ने उप स्वास्थ्य केंद्र सेरा में अपना पदभार संभाल लिया है।
इस मौके पर सभी ग्रामीणों एवं पंचायत प्रधान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल,अर्की विधायक वीरभद्र सिंह तथा रतन पाल का धन्यवाद किया।इस मौके पर अमर चंद शर्मा,नरपत राम,विमला शर्मा,ज्योति शर्मा,पंकज शर्मा,राधा शर्मा,प्रदीप शर्मा,मस्तराम बंसल तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
