ग्राम वासियों ने लगाई गुहार , सड़क को जल्दी ठीक करो सरकार।

image

23 April 2021

बाघल टाइम्स

(अर्की)
खनलग मांझू मार्ग के खस्ता हालत होने के चलते लोगों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग पर जगह जगह गड्डे होने के कारण वाहन चालक परेशानी झेल रहे हैं। इन दिनों उपमण्डल में बारिश होने के से उक्त मार्ग तालाब में तबदील हो गया है। लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग पर करीब 6 वर्ष पूर्व टारिंग का कार्य किया गया था इसके पश्चात विभाग द्वारा सड़क पर टारिंग का कार्य नहीं हुआ।

यही नहीं सड़क की ड्रेनेज भी काफी समय से बंद पड़ी है जिस कारण बारिश का पानी सड़क पर इकठ्ठा हो रहा है कारणवश अन्य वाहन चालको सहित दो पहिया वाहनों चालको को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । खनलग पंचायत के उप प्रधान अनूप चौहान सहित अनिल चौहान , चमन ,जगदीश चौहान , जयसिंह ,सुनील ,कर्म सिंह , धर्मसिंह ,मनसा राम ,दयाराम ,बलि राम व अन्य लोगों का कहना है कि 6-7 सालों से इस सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है । सड़क पर जगह जगह जलभराव होने से वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है ।
उन्होंने विभाग से गुहार लगाई है कि इस सड़क मार्ग की जल्द से जल्द ठीक किया जाए ।
क्या कहते हैं अधिकारी ?
सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दाड़लाघाट बी आर कश्यप ने कहा कि मांझू-खनलग सड़क को ए एम पी केे तहत मेंटनेस करवाने हेतु स्वीकृति के लिए भेजा है ।जैसे स्वीकृति आ जाएगी काम शुरू कर दिया जाएगा । इससे पहले जो भी सड़क में गड्ढे पड़े हैं उनको भरने का कार्य (पैचवर्क) मौसम खुलते ही कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!