
23 April 2021
बाघल टाइम्स

(अर्की)
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरभद्र सिंह ने कोरोना मुक्त हो गए हैं । उनके सुपुत्र व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि मां भीमाकाली के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से वीरभ्रद सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, उनके स्वास्थ्य में सुधार है।
डाॅक्टरों की सलाह के बाद वे जल्द ही शिमला लौटेंगे। बता दें पिछले दिनों वीरभद्र सिंह की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट के बाद उन्हें मोहाली के मेक्स हॉस्पीटल में शिफ्ट किया गया था। इससे पूर्व वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित होने के बाद से हॉली लॉज में होम आईसोलेशन पर थे।
शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य की खबर सुनते ही पूरे प्रदेश भर से सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देखने को मिले। वंही वीरभद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र अर्की में भी खुशी का माहौल है।
