
20 April 2021
बाघल टाइम्स

(कुनिहार)
मंगलवार को कुनिहार में उपतहसील कार्यालय भवन बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सब कुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस घोषणा को मूर्त रूप देने में अब कुछ इंतजार बचा है । जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर उप तहसील कार्यालय का भवन बनाने को लेकर कार्य शुरू किया जा रहा है उक्त स्थान पर कभी ब्लाॅक हुआ करते थे। 1952 में प्रदेश में कुनिहार,सुंदरनगर व ठियोग ब्लॉक बने थे। स्थानीय लोगों की माने तो प्रदेश के पहले ब्लॉक कुनिहार के इस भवन में स्टेज वन ब्लॉक में प्रोजेक्ट ऑफिसर बैठते थे।1957 से इस भवन में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का कार्य आरम्भ हुआ।समय के साथ साथ यह भवन जीर्ण अवस्था मे पहुंच गया।आज इस भवन में सेरीकल्चर कार्यालय व केंटीन चल रही है।आज विकास खण्ड कार्यालय की इस जमीन को सब तहसील बनाने के लिए राजस्व विभाग के नाम कर दी गई है व 20 दिसम्बर 2020 को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा सब तहसील कुनिहार का शिलान्यास किया। मंगलवार को डिस्मेंटल कमेटी अध्यक्ष एसडीएम अर्की विकास शुक्ला द्वारा नियुक्त नायब तहसीलदार कुनिहार पूर्ण चन्द शर्मा ,लोक निर्माण विभाग व खण्ड विकास कार्यालय कुनिहार के अधिकारियों की मौजूदगी में इस जगह का निरीक्षण व पैमाइस की गई।इस जगह पर जर जर हो चुके 3 भवनों को गिराने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे रिपोर्ट बनाई गई,जोकि आगामी कार्यवाही हेतु उपायुक्त सोलन को भेजी जाएगी।नायब तहसीलदार पूर्ण चन्द शर्मा ने बातचीत में बताया कि आज डिस्मेंटल कमेटी अध्यक्ष एसडीएम अर्की के आदेशानुसार कमेटी में राजस्व विभाग,लोक निर्माण विभाग व खण्ड विकास कार्यालय से अधिकारी मौजूद रहे।सब तहसील के लिए बनने वाले भवन के लिए भूमि की पैमाइस की गई व इस जगह जर जर हो चुके भवनों की सर्वे रिपोर्ट बनाई गई।इन पुराने भवनों को गिरा कर यंहा सब तहसील कुनिहार का नया भवन बनाया जायेगा।इस दौरान हंस राज ठाकुर अध्यक्ष जन कल्याण समिति कुनिहार,इन्द्र पाल शर्मा भारतीय महासंघ महामंत्री,लायक राम,चेत राम तनवर,देवेंद्र ठाकुर व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद
