
20 April 2021
बाघल टाइम्स

जिला सोलन के अन्य उपमंडलों के साथ-साथ अर्की में भी कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। विगत दिन उपमण्डल अर्की में कोरोना के 34 मामले सामने आए थे । इन नए मामलों में उपमण्डल मुख्यालय अर्की के साथ लगती पंचायत बातल के 15 लोग शामिल है । जिनमें से अधिकतर कुम्भ यात्रा से वापिस लौटे है ।
जिसके बाद एसडीएम विकास शुक्ला ने बातल गांव को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है।
वंही मंगलवार को ग्राम पंचायत बातल के पंचायत भवन में प्रधान उर्मिल शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा ने जानकारी देते हए बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत में सदस्यों के साथ मिलकर हर वार्ड का ग्रुप व कमेटियां बनाई जाए ताकि लोगों को कोविड 19 के बारे जागरूक किया जा सके । बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि कुंभ यात्रा के अलावा बाहरी प्रदेशों से आए लोगों की निगरानी की जाए और उन्हें यह हिदायत दी जाए कि वे लोग भीड़ से दूर रहे। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके व उनकी जरूरत का सामान उन्हें मिल सके।
निर्णय लिया गया कि चौंरा का शिव मंदिर आगामी 5 मई तक बंद किया जाएगा। तथा दुकानों को रोज सुबह 8 से 11 व शाम 5 से 7 बजे तक ही खोला जाएगा। महामारी से बचने को लेकर एस डी एम विकास शुक्ला ने बातल गांव को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित
