कोविड टीकाकरण के लिए प्रचार वाहन से लोगों को किया जागरूक

image

14 April 2021

बाघल टाइम्स
स्वास्थ्य खंड अर्की द्वारा कोविड टीकाकरण महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर वाहन ( माइकिंग ) द्वारा पूरे खंड में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित भी किया गया ।
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा ने बताया कि लोगों को कोरोना टीके के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित , प्रभावी और लाभदायक है।
इसके अलावा उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने के लिए मासक का प्रयोग , हाथों को समय-समय पर धोना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की।
इसके पश्चात लोगों से करोना के दूसरे टीके को 6 से 8 सप्ताह के अंतराल पर लगाने को के लिए प्रेरित किया गया ताकि पूरी तरह से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।
उन्होने कहा कि खांसी व बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं व जरूरत पड़ने पर अपना कोविड सैंपल भी करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!