
13 April 2021
बाघल टाइम्स
अर्की,अर्की मुख्यालय के साथ लगते गांव गाहर में माँ भद्रकाली मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है । जिसके लिए ग्राम पंचायत बातल के युवाओं ने इस मंदिर के छत निर्माण के लिए 51 हज़ार रुपये की राशि एकत्रित कर अपना सहयोग दिया है । पंचायत के युवाओं ने एकजुटता का सहयोग देते हुए कहा कि उनकी माता भद्रकाली जी पर गहरी आस्था है जिसको लेकर उन्होने मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दिया । युवाओं ने अन्य लोगों से भी इस कार्य में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग देने की अपील की ।

Great work we always together