
12 April 2021
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट के उप स्वास्थ्य केंद्र सेरा में कोविड टीकाकरण महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण का सफल आयोजन किया गया।
इस दौरान उ 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के 55 लोगों को सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया। टीकाकरण 100% प्रतिशत अपने लक्ष्य के साथ पूर्ण हुआ।इस मौके पर स्वास्थ्य परियोजना कार्यक्रम ,अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट के अजीत कुमार सिंह ने कहा कि टीकाकरण जागरूकता हेतु जनभागीदारी के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए पंचायत और समाज के अग्रणी लोगों की भूमिका अति आवश्यक है।
वही रजनी बंसल ने टीकाकरण में आये हुए सभी लोगो को आधार कार्ड के आधार पर टीकाकरण हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया में नामांकित किया। जबकि सुनीता ने 55 लोगों की रक्तचाप और मधुमेह की जांच की । जिससे टीकाकरण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता लेखराज,डाटा ऑपरेटर विनोद कुमार,रजनी बंसल,सुनीता देवी,शीला देवी और पुष्पा देवी ने टीकाकरण कार्यक्रम में पूर्ण करने में अपना योगदान दिया दिया।
