
12 April 2021
बाघल टाइम्स
राजकीय उच्च पाठशाला कराड़ाघाट के छात्र का एनएमएमएस परीक्षा में छात्रवृत्ति हेतु चयन हुआ है।विद्यालय के मुख्याध्यापक हरि प्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा आठवीं का छात्र निखिल ठाकुर पुत्र बलदेव ठाकुर शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण राज्य परिषद सोलन द्वारा प्रायोजित एनएमएमएस की परीक्षा में शामिल हुआ था,इस छात्र ने इस परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लेकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है और छात्रवृत्ति की पात्रता में अपना नाम शामिल किया है।प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के लिए निखिल ठाकुर को तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी है,उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय निखिल को पढ़ाने वाले अध्यापकों को देते हुए अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत कर निखिल से प्रेरणा लेने की सलाह दी है।
