ग्राम पंचायत दावटी के हिस्सों में नो सिग्नल।

image

6 April 2021

बागल टाइम्स

भले ही केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया बनाने का सपना लेकर चली हो लेकिन अभी भी कई क्षेत्र ऐसे है जहाँ दूरसंचार व इंटरनेट की सुविधा से लोग महरूम है । उपमण्डल अर्की की पंचायत दावटी के लोगों के मोबाइल फोन खाली डिब्बे बन कर रह गए है । दावटी पंचायत के गांव फाँजी,खांगड,शावग,शिवनगर, दावटी सहित अन्य गांव में मोबाइल टॉवर के सिंग्नल आंख मिचौली खेलते रहते है । जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इसके साथ ही ग्राम पंचायत दावटी के कर्मचारियों को पंचायत के काम को लेकर फोन व इंटरनेट की सही से सुविधा न मिलने के कारण उन्हें घनागुघाट जाना पड़ता है ।
स्थानीय पंचायत के निवासी हरिराम कौंडल ,मुकेश ,खेमचंद ,पिंकू ,संतलाल ,अमित ,राहुल सहित अन्य का कहना है उन्हें रोजाना फोन के माध्यम से लोगों से सम्पर्क करना होता है लेकिन नेटवर्क सही से न होने के कारण काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि वह इस समस्या की ओर ध्यान देकर उन्हें इससे निजात दिलवाएं ताकि देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार किया जा सके ।

क्या कहते हैं अधिकारी ?
जे टी ओ दाड़लाघाट विनोद कुमार ने बताया कि बी एस एन एल द्वारा क्षेत्र का सर्वे कर दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। जल्दी ही टावर लगा कर लोगों को अच्छी सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!