जनकल्याण समिति की बैठक में टूटी सड़को का मुद्दा गूंजा।

image

30 March 2021

बाघल टाइम्स

मंगलवार को जन कल्याण समिति मांझू-पलोग-राहु की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता समिति प्रधान जियालाल शर्मा ने की । बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई । जिसमें सर्वप्रथम क्षेत्र की कइ टूटी सड़को को लेकर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों का कहना था कि अर्की मांझू सड़क में शलाह घाटी से पलोग तक तथा बथांलग -पलोग – ज्यावढा सड़क जो की जगह जगह से टूटकर गड्डों में तब्दील हो चुकी है। जिस कारण वाहन चालको को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सदस्यों ने विभाग से सड़को की मुरम्मत का कार्य शीघ्र करवाने की मांग की।
इसके अलावा पलोग से राहु सड़क के साथ लगते नालों के डंगे लगाने के साथ इसकी दशा सुधारने को लेकर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग से मांग की गई ।
बैठक में दो वर्ष पहले मांझू से अर्की के लिए चलने वाली निजी बस को पुनः चलाने की प्रशासन से भी मांग की गई ।
इस मौके पर कृष्णचंद शर्मा ,गोपाल सिंह कौशल , प्रकाश चन्द शर्मा , धर्मपाल शर्मा ,नरेंद्र कौशल , भगतराम शर्मा ,मेहर चन्द व रतिराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!