दाडलाघाट में 167 बेरोजगार युवाओं को मिला केम्पस प्लेसमेंट

image

28 March 2021

बाघल टाइम्स
अम्बुजा सीमेंट प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट ने कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से बहुत से बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने का प्रयास किया । जानकारी के अनुसार यह कैंपस प्लेसमेंट दो दिन का रखा गया था जिसमें पहले दिन सुजुकी मोटर गुजरात कम्पनी ने 110 उम्मीदवारों की लिखित परिक्षा एवं साक्षात्कार लिया जिसमें 57 उम्मीदवार चयनित हुए तथा कम्पनी ने इन्हें 19400 प्रतिमाह पर चयनित किया। इसके साथ ही कम्पनी चयनित उम्मीदवारों को ड्रैस,जुते एवं खाने रहने की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी।
दुसरे दिन टीडीएस कम्पनी ने हिरो ई साईकल लि,हाईवे इन्डसट्रज,गोद्रेज,एमआरएफ़ टायरज,एशियन टायरज जैसी 22 कम्पनियों के लिए 115 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जिनमें 110 उम्मीदवार विभिन्न कम्पनियों के लिए चयनित हुए।इस दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया।संस्थान के प्लेसमेन्ट अधिकारी विनोद वर्मा ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट के लिए विभिन्न जिलों से 215 उम्मीदवार आए।जिनमें से कुल 167 उम्मीदवारों का चयन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!