हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोशियन की बैठक का आयोजन ।

image

28 March 2021

बाघल टाइम्स
रविवार को हिमाचल प्रदेश पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन अर्की की आम सभा जखोली माता मंदिर में आयोजित की गई।इस आयोजन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रवक्ता अमरदेव अंगिरस ने की।सर्वप्रथम पूर्व कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार लेखराम शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और कोषाध्यक्ष ने गत वर्ष का वित्त लेखा जोखा प्रस्तुत किया।तदुपरांत पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और अनंतराम को नए चुनाव करवाने के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।सभा ने नए चुनाव करवाने को मनाकर पुरानी ही कार्यकारिणी को पुनः नियुक्त करने की अनुशंसा की,क्योंकि कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों के पद रिक्त हो चुके थे अतः उन पर सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।नई कार्यकारिणी में कृष्ण सिंह चौहान को अध्यक्ष,पुरुषोत्तम शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान,विमला वर्मा को उप प्रधान, राजेंद्र कुमार शर्मा को महासचिव,जगत राम को संयुक्त सचिव,लेख राम ठाकुर को कोषाध्यक्ष,तुलसी ठाकुर को संगठन सचिव,लेख राम शर्मा को मुख्य सलाहकार बनाया गया।कार्यकारिणी के सदस्य बालक राम वर्मा,अमरदेव अंगिरास,नीम चंद,केशव वशिष्ठ,जयराम ठाकुर,रेवा शंकर शर्मा, मेहर चंद कौशल,संतराम शर्मा,ठाकुरदास,गोपाल सुमन,रतन चंद अरोड़ा नियुक्त किए गए और जिला के लिए पुरुषोत्तम शर्मा रोशन लाल वर्मा अनंतराम वर्मा को जिला डेलीगेट नियुक्त किया गया।अंत में चुनाव अधिकारी अनंतराम वर्मा ने सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाई।कार्यकारिणी के अध्यक्ष कृष्ण सिंह चौहान ने उन पर पूरा विश्वास करने हेतु सभा का धन्यवाद किया और कहा कि उनको सौंपी गई जिम्मेवारी पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे।अमरदेव अंगिरास ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में सभी को संगठित रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!