
28 March 2021
बाघल टाइम्स
ग्राम पंचायत क्यारढ (भराड़ीघाट) के गांव कुंद के ग्रामीणों ने गांव की प्राचीन बावड़ी एवं रास्तों की साफ-सफाई की गई।इस अवसर पर गांव के युवाओं ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।सब तहसील दाड़लाघाट के वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह व मनोहर लाल फौजी ने बताया कि इस सफाई अभियान में जुड़े युवाओं का उत्साह देखने लायक था।इस मुहिम में गांव कुंद की जीर्ण शीर्ण प्राचीन बावड़ी की सफाई का जिम्मा गांव के नौजवानों ने उठाया और देखते ही देखते बावड़ी साफ सुथरी दिखने लगी।युवाओं ने बावड़ी में पड़े कचरे और गंदगी को साफ किया।साथ में इसमें उगी कंटीली व जंगली झाडिय़ों को काटकर बावड़ी में से हटाया।उन्होंने बताया कि बावड़ी पुरानी होने से दीवारों एवं सीढिय़ों पर झाडिय़ा उग आई थी तथा गंदगी फैंके जाने से यह कचरे से अट चुकी थी।ऐसे में दर्जनों युवाओं ने घंटों मेहनत कर बावड़ी की सफाई में अपना योगदान दिया।उन्होंने बताया कि युवाओं ने भविष्य में इस पुनीत कार्य का जिम्मा उठाने की शपथ भी ली।इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह,मनोहर लाल फौजी,नरेश,दिनेश,राहुल,मोहित,मोहन,मान सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
