दाड़लाघाट के पंचायत प्रतिनिधियों ने छेढा सफाई अभियान।

image

27 March 2021

बाघल टाइम्स
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है।पंचायत के प्रधान बंसी राम भाटिया व उपप्रधान हेमराज ने बताया कि पंचायत के अन्य कार्यों के अतिरिक्त पंचायत के क्षेत्र को स्वच्छ तथा साफ सूथरा रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने बताया कि स्वच्छता संबंधी कार्यों को पूर्ण करने हेतु अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेन्द्र गांधी का हमेशा पूर्ण सहयोग रहता है।उनसे जब भी इस संबंध में आग्रह किया जाता है तो वह गंदी नालियों से कचरा निकालने हेतु जेसीबी मशीन तथा गंदगी का निष्पादन करने के लिए ट्रैक्टर इत्यादि मुहैया करवा देते हैं।जिसके लिए पंचायत उनकी धन्यवादी है।
प्रधान बंसी राम भाटिया ने लोगों का आवाहन किया है कि वे अपने घरों में डस्टबिन का प्रयोग करें क्योंकि पंचायत का सफाई कर्मचारी घर घर जाकर कूड़ा कचरा एकत्रित करता है लेकिन फिर भी लोग अपना कचरा उठाकर सड़क के आसपास नालियों में फेंक देते हैं जिससे नालियां अवरुद्ध हो जाती हैं तथा पानी का बहाव नहीं हो पाता और मच्छर इत्यादि उत्पन्न होने से कई बीमारियों का खतरा बना रहता है
इसलिए लोग कूड़ा कचरा सड़कों के किनारे या नाले में न फेंके।उन्होंने पंचायत द्वारा दी गई हिदायतों का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध अधिनियम 1994 की धारा 13(ट) के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई करने के संकेत भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!