
26 March 2021
बाघल टाइम्स
शुक्रवार को ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की महत्वपूर्ण बैठक सभा के अध्यक्ष एवं बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।सभा महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट,बरायली व रौड़ी (धार) के विकास बारे सरकार से आग्रह किया गया कि पिछले वित्त आयोग से सभी योजनाओं के कार्यों की शुरुआत की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि नवगठित ग्राम पंचायत रोड़ी के प्रधान,उपप्रधान व सदस्यों को अवगत है कि अंबुजा कंपनी के प्रशासन द्वारा प्लांट के शुरुआती में सरकार व लैंड लूजर से माना था कि हर परिवार के लैंड लूजर के बेरोजगार को रोजगार में पहल की जाएगी,परंतु कंपनी द्वारा बाहरी दरवाजे का इस्तेमाल करते हुए लोगों को रोजगार दिया और लैंड लूजर के बेरोजगार आज भी सड़कों पर घूम रहे हैं।साथ ही बहुत से किसानों को जमीन का मुआवजा तक नहीं मिला और कंपनी द्वारा खराब की गई जमीन की लीज भी बन कर दी गई,जिसके कारण किसान परेशान है।बैठक में अंबुजा कंपनी के पूर्व एचओडी द्वारा सुधार सभा को आश्वासन दिया था कि सुधार सभा और पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ पुराने मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा,परंतु कंपनी द्वारा आज तक इस वार्ता पर कोई भी पग नहीं उठाया गया है।बैठक में ग्राम पंचायत के प्रधान से भी सुधार सभा आग्रह करती है कि किसानों की दिक्कतों के बारे में एक प्रस्ताव कंपनी को वार्ता हेतु प्रेषित किया जाए।बैठक में वरिष्ठ नागरिकों सहित युवाओं ने भाग लिया।
