
24 March 2021
बाघल टाइम्स
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत अनुभाग नवगांव के गांव चाखड़,बुघार, चमरोल,सुहानी,नेहर,पवाब,पारनु,बडाल में 25 व 27 मार्च 2021 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।सहायक अभियंता दाड़लाघाट मनमोहन सिंह चंदेल ने बताया कि लाइन के आवश्यक रख रखाव व मुरम्मत हेतु प्रातः 10 बजे से 5 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।
