
बाघल टाइम्स
23 March 2021
एसडीएम सभागार में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता एसडीएम विकास शुक्ला ने की । बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही अधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए।

विकास शुक्ला ने कहा कि टीकाकरण को बढ़ाने,कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों को ढूंढना,सैम्पलिंग का बेस बढ़ाने के साथ लोगों को किस तरह से ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए इस पर ध्यान देने की अवश्यकता है।
उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश जारी किए की जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने दिखाई देता है उसे मास्क पहने तथा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा सभी सरकारी व निजी बसों में भी यह सुनिश्चित करे कि सवारियां मास्क पहने हुए हो । उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक जगह जैसे बस स्टैंड, अस्पताल या विभागों के कार्यालयों के बाहर बेवजह भीड़ इक्कठी न हो । उन्होंने कहा कि जल्द ही रोजाना तीन सौ लोगों की कोरोना को लेकर सैम्पलिंग शुरू की जाएगी ताकि इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह कोरोना महामारी को लेकर जारी किए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करे ।
