
20 March 2021
बाघल टाइम्स

आईएआरआई शिमला में दो दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण में पाटी, बडोग से 15 किसान तथा सावग से 15 किसानो ने भाग लिया।इसका आयोजन नाबार्ड और एसीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से चलायी जा रही जलागम परियोजना पाटी-बड़ोग के तहत करवाया गया।
बागवानी प्रशिक्षण में आईएआरआई शिमला की तरफ से डा.प्रमाणिक,डा.एके शुक्ला,डा.संतोष ने बागवानो को प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण में बागवानो को कटिंग,बडिंग,पुनिग,ट्रेनिंग की जानकारी दी गयी तथा बीमारियों के बारे में भी अवगत करवाया गया।फलों के बारे में भी जानकारी दी गयी।इस बागवानी प्रशिक्षण में एसीएफ से प्रदीप,जलागम परियोजना पाटी-बड़ोग के प्रधान अनिल कुमार,सलोचना देवी,रमेश चंद,रामदितु,अंकुश,आशा,जलागम परियोजना बड़र खड्ड के प्रधान रीमा देवी,धनपत,हरी राम कोंडल,बिना देवी,चंचल देवी,मीना देवी सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
