अर्की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार, चोरी की गई 02 टोकणी भी बरामद।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 20 दिसंबर ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत इलाके में चोरी से जुड़ी एक वारदात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्की निवासी मानक चन्द ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी ने उसे फोन करके बताया कि गोशाला के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अन्दर रखी खाना बनाने वाले 02 टोकणी गायब है। यह देखकर उन्हें शक हुआ कि इन दोनों टोकनों को कोई चुराकर ले गया है। शिकायतकर्ता ने इन टोकनी की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई। जिस पर पुलिस थाना में यह मामला दर्ज कर लिया गया। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी हुई टोकनी व आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने तलाश के दौरान इस मामले में संलिप्त आरोपी भवानी सिंह उर्फ भवानी पुत्र जय सिंह निवासी गांव बडोग डाकघर जोबडी़ तहसील अर्की (सोलन) आयु 26 साल को बीते 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा बताई गई जगह से चोरी की दोनों टोकनी को भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जिसके बाद आरोपी को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है ।
उधर जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर पाया गया कि आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस थाना अर्की में चिट्टा तस्करी के 02 मामले दर्ज है। जिसमें आरोपी से 18.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
मामले की पुष्टि डी एस पी नवीन झाल्टा ने की है!