अर्की के दधोगी गाँव में गंदे पानी की निकासी का कार्य शुरू ,ग्रामीणों ने विधायक का किया थेंक्स
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 21 नवंबर ) उपमंडल की ग्राम पंचायत दधोगी के गाँव दधोगी में गंदे पानी की निकासी का कार्य प्रगति पर है।
स्थानीय लोगों ने इस विकास कार्य के लिए विधायक संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विधायक संजय अवस्थी की विकासात्मक सोच और क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की है।
स्थानीय निवासी प्रकाश चंद, कमलेश चमन लाल, चिरंजीलाल, देशराज, चंद्र प्रकाश, नाथूराम, सुखराम, कृष्ण, चंपा सत्या, बंती सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गंदे पानी की निकासी की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी जिससे गांवों मे गंदगी रहती थी।
उन्होंने बताया कि समस्त ग्राम वासियों ने विधायक से उक्त समस्या की चर्चा के पश्चात उन्होंने 2 लाख रुपए की राशि देने की बात कही थी! जिसके बाद उक्त राशि की लागत से बनने वाली ड्रेनेज का कार्य जोरों पर है। इस कार्य का प्रथम चरण में ही तेजी से कार्य चल रहा है । जिसके लिए लोगों ने विधायक का धन्यवाद प्रकट किया।