Follow us on Social Media
भूमि दाता के सहयोग से छोटे बड़े कस्बों में पहुँच रही सड़के:एमडी शर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(05 नवम्बर)सड़को के जुड़ने से जंहा लोगों को सुविधा मिलती है वहीं आपातकालीन जैसी स्थिति में यह जीवन दायिनी भी होती है। यह बात सेवानिवृत्त न्यायधीश एमoडीo शर्मा ने ग्राम पंचायत पलोग के अंतर्गत ब्युलि से कुफ़री नव निर्मित सड़क का उदघाटन करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सड़को के निर्माण में सरकार के साथ समाज के हर वर्ग की सहभागीता बहुत आवश्यक है। यही कारण है कि आज भूमि दाता के सहयोग से छोटे बड़े कस्बों में सड़के पहुँच रही है।
शर्मा ने कहा कि इस तरह के नेक कार्यो से लोगों को सुविधा तो मिलती है साथ ही यह समाज के लिए आपसी सहयोग व भाई चारे का संदेश भी है।
उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि लोगों को ऐसे नेक काम करते रहना चाहिए जिससे हमारे समाज को गति मिल सके। उधर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य शुभयोग संचय के संचालक जेoकेo पाठक ने निजी संसाधनों के उपयोग से पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर जेoकेo पाठक ने भूमि दाता कैलाश पाठक तथा राजू पाठक के अलावा अन्य लोगों का आभार प्रकट किया।