अर्की क्षेत्र के इन इलाकों में 14 अक्तूबर को बिजली आपूर्ति रहेगी बंद।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 13 अक्तूबर ) विद्युत उप मंडल भूमती के अनुभाग बलेरा, जयनगर, कुंहर में सरली 33 केवी सब स्टेशन सरली में 11 केवी फीडर के कार्य हेतु कल 14 अक्तूबर सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
यह जानकारी विद्युत उप मंडल भूमती के सहायक अभियंता ई. आकाश गुप्ता ने दी और लोगों से सहयोग की अपील की है।