पटवारी-कानूनगो महासंघ ने उपायुक्त सोलन से मांगों को लेकर मिले
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 13 सितंबर ) जिला पटवारी-कानूनगो महासंघ सोलन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उपायुक्त सोलन से मुलाकात की।
इस बैठक के दौरान उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला राजस्व अधिकारी, सदर कानूनगो व अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ औपचारिक शिष्टाचार भेंट की गई। इस दौरान फील्ड स्तर के मुद्दों बारे चर्चा की गई। उपायुक्त सोलन के साथ त्रैमासिक बैठक हेतु समय देने, असुरक्षित पटवार-कानूनगो कार्यालयों की स्थिति मे सुधार लाने और राजस्व फील्ड कर्मचारियों को अन्य विभागों के कर्मचारियों की भांति आवासीय भत्ता देने की मांग उठाई गई।
इस मौके पर महासंघ के जिला प्रधान सुमित ठाकुर के साथ रितु शर्मा, कृष्ण प्रकाश, बलवंत सिंह, रवि वर्मा, स्नेहा, कोमल गर्ग, कपिल देव, विक्की, बेअंत सिंह, कमल, सुरेश आदि पटवारी-कानूनगो मौजूद रहे।