सुखविंदर सिंह सुक्खू 04 अक्तूबर को दाड़लाघाट के प्रवास पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 अक्तुबर)मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 04 अक्तूबर, 2025 को सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
सुखविंदर सिंह सुक्खू 04 अक्तूबर, 2025 को दोपहर 12.05 बजे नया बस अड्डा दाड़लाघाट पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री नया बस अड्डा दाड़लाघाट से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंज्याट के परीक्षा हाल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग के भवन के द्वितीय चरण का लोकार्पण करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू अर्की स्थित कृषि प्रसार कार्यालय के आवासीय भवन का लोकार्पण करेंगे। वह दाड़लाघाट स्थित उप कोषागार भवन को जनता को समर्पित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री नाबार्ड के अंतर्गत मंज्याट-पट्टी देवरा-पपलोटा मार्ग का लोकार्पण करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू जल शक्ति अनुभाग अर्की के अंतर्गत विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के सुधार एवं पुनः संयोजन कार्य तथा गम्भर खड्ड से अर्की विधानसभा क्षेत्र की आंशिक रूप से कवर बस्तियों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री पुलिस थाना दाड़लाघाट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू डुमैहर में पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करेंगे। वह अर्की शहर के लिए जलापूर्ति योजना सुधार कार्य की आधारशिला भी रखेंगे।
मुख्यमंत्री अर्की तहसील की ग्राम पंचायत सरयांज तथा ग्राम पंचायत मटेरनी के लिए वितरण प्रणाली के संवर्द्धन एवं सुधार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू दाड़लाघाट में उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय एवं आवास भवन की आधारशिला भी रखेंगे।
मुख्यमंत्री तदोपरांत नया बस अड्डा दाड़लाघाट में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित प्रदर्शनियों एवं स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू नया बस अड्डा दाड़लाघाट में कामधेनू हितकारी मंच नम्होल के वार्षिक समारोह 2025 तथा राज्य पशुपालन विभाग की दुग्ध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निजी दुग्ध समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों के लिए 03 रुपए प्रति लीटर दुग्ध उपदान वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादकों एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे।