बलेरा स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ शुरू
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 सितंबर ) राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलेरा में शुक्रवार से सात दिवसीय एनएसएस कैंप शुरू हो गया।
कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत बलेरा आशीष कौशल द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ पूर्व उप प्रधान जीतराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

इस कैंप की शुरुआत छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबंधित विषय पर आवश्यक जानकारी प्रदान की।
प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस कैंप में उप प्रधानाचार्य राजेंद्र ठाकुर, एनएसएस प्रभारी संजय कुमार, हुकम चंद, विपुल महाजन, नीलम कुमारी उपस्थित रहे।

इस सात दिवसीय विशेष कैंप के दौरान स्वयंसेवी विद्यालय परिसर के अलावा आसपास के गांव की साफ-सफाई करेंगे।